
हाईटेंशन तार से छुआ डंपर चालक की मौत
बांदा। मौरंग लोड डंपर का डाला हाइटेंशन लाइन से छू गया। इससे डंपर में आग लग गई। झुलसने से ड्राइवर की मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की है।
जसपुरा क्षेत्र के ग्राम गड़रिया का 25 वर्षीय विवेक सिंह डंपर ड्राइवर था। रविवार शाम वह मटौंध स्थित मरौली खदान से मौरंग लोड कर मटौंध मार्ग से जा रहा था। रास्ते में डंपर का प्रेशर दब गया। डाला हाईटेंशन लाइन से छू गया। करंट से ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, ट्रक में आग भी लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल बुलाने के साथ ही लाइट कटवाकर आग बुझवाई। परिजनों को सूचना देने के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा