सिद्धार्थनगर. शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कठेला समय माता मंदिर थाना क्षेत्र के पचपेड़वा का रहने वाला 12 वर्षीय बालक श्यामसुंदर पुत्र स्व.रामसुमेर की मिली लाश। कल दोपहर दो बजे से अपने सागौन के बाग से गायब हुआ था श्यामसुंदर। कक्षा 04 में पढ़ता था श्यामसुंदर । परिजन व गाँव के लोगों द्वारा देर शाम ढूंढने पर भी नहीं मिला बालक। रात लगभग 10:30 बजे बालक की लाश बाग में ही मिली। हत्याकर सागौन के पत्तों से ढ़का गया शव। यह दु:खद सूचना मिलते ही परिवार में छाया मातम का माहौल। मौके पर कठेला समय माता थाने के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुँचकर आगे की कार्यवाही में जुटे। शोहरतगढ़ विधायक ने थानाध्यक्ष से अत्यंत निंदनीय व असहनीय घटना का खुलासा जल्द करने को कहा और हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
2,542 Less than a minute