
समथर: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो दर्जन से अधिक मजदूर हुए घायल मामला समथर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां मजदूरी करने गए मजदूरों की ट्रैक्टर ट्रॉली लौटते समय रास्ते में पलट गई, जिस में ट्राली में सवार मजदूर घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समथर थाना क्षेत्र के ग्राम खूजा सभी मजदूर ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर मटर तोड़ने के लिए गए हुए थे, शाम होते ही सभी मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर अपने घर के लिए वापस आ रहे थे तभी रास्ते में अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर ट्रॉली सीधी खाई में जा पलटी। मजदूरों की चीज पुकार सुनकर मौजूद लोग वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और वही ज्यादा हालत नाजुक होने पर उन घायलों को झांसी अस्पताल रेफर किया गया।