
विश्व कैंसर दिवस पर 13 चिकित्सा संस्थानों पर कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित, 533 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
कोजराज परिहार/जैसलमेर। 5 फरवरी/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जिले के 2 जिला अस्पतालो व 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 533 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 33 पुराने रोगी व 7 नए रोगियों को चिन्हित कर उच्च चिकित्सा संस्थान पर ईलाज के लिए रैफर किया गया । चिकित्सा अधिकारियों द्वारा शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को कैंसर रोग से बचाव, इलाज तथा उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी भी प्रदान की गई