A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसिकर

नवलगढ़ रोड़ पर नवीन उप डाकघर का शुभारंभ

स्थानीय लोगों को डाक सेवाएं, बचत, बीमा योजनाएं सहित आधार नामांकन, अधतन की मिलेंगी सुविधाएं

 

सीकर. नवलगढ़ रोड़ स्थित बालाजी कॉलेज के पास नवीन डाकघर उद्घाटन अधीक्षक डाकघर सीकर मंडल आलोक कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। नवलगढ़ रोड पर नवीन डाकघर का उदघाटन करते हुए अधीक्षक डाकघर सीकर मंडल आलोक कुमार ने बताया कि स्थानीय क्षेत्रवासियों को डाक सेवाएं तथा पंजीकृत पत्र, स्पीड पोस्ट, पार्सल बुकिंग, विदेशी डाक बुकिंग सेवाएं, बचत योजनायें, डाक जीवन बीमा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ आधार नामांकन एवं अद्यतन की सुविधा क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया की डाकघर शहर से दूर होने की बजाय से यहां के निवासियों को काफी परेशानी होती थी, इस समस्या को देखते हुए उप डाकघर कार्यालय खोला गया है। जिससे यहां के स्थनीय लोगों को डाक संबंधी विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होनें बताया कि ई-कॉमर्स के माध्यम से यहां के कोचिंग संस्थानों व लोगों को इस डाकघर का बेहतर फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में डाक के लिए डाक विभाग का कार्मिक साईकिल व पैदल चलकर डाक संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाते थे जिससे समय भी ज्यादा लगता था और डाक भी समय पर नहीं पहुंच पाती थी। उन्होंने बताया कि इस समस्या को देखते हुए डाक विभाग द्वारा लगातार बेतहतर नवाचार के प्रयास किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से वर्तमान में जीपीएस लगी डाक विभाग की व्हीकल के माध्यम से डाक लोगों के घरों तक अब आसानी से पहुंच पा रही है। उद्घाटन के दौरान सहायक अधीक्षक डाक जगदेव मीना, निरीक्षक डाक सुशील कुमार गोवला, पोस्टमॉस्टर रामेश्वर भास्कर सहित डाककर्मी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!