A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनराजस्थान

बांसड़ा में पकड़ी अवैध अफीम की खेती…..

पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार

परबतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निकटवर्ती ग्राम बांसड़ा में अवैध अफीम की खेती पकड़ी गई। पुलिस ने 78 हजार से अधिक अफीम के पौधे बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ट्रैक्टर भी जप्त किया।थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया तहसीलदार द्वारा सूचना मिलेगी ग्राम बांसड़ा में अवैध अफीम की खेती हो रखी है इस पर नायब तहसीलदार पटवारी हल्का बांसड़ा एसआई मुन्नालाल बिश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तो वहां अवैध अफीम की फसल पाई गई। कार्रवाई के दौरान पंचराम गुर्जर को डिटेन किया गया और अवैध अफीम फसल जप्त करने की कार्रवाई की गई बरामद अवैध अफीम की अनुमानित बाजार मूल्य 2 करोड रुपए हो सकती है विस्तार में पहले पूर्व सवा तीन बीघा में फसल बोई थी जिसको करीब 27 बड़े बोरोो जप्त किया गया।  कार्रवाई करने वाली टीम ने थाना अधिकारी के अलावा उन्हें मुन्नालाल बिश्नोई हेड कांस्टेबल फारूक अली राजेंद्र ,कांस्टेबल कमलेश कुमार अजय सिंह भागूराम करण सिंह संदीप कुमार देवी लाल राजेश कुमार बाबूलाल रुपाराम शेतीलाल हितेश घनश्याम रुक्मणी राजूराम धर्मेंद्र आदि शामिल रहे।पार्टनरशिप में की अवैध खेती आरोपी पाचूराम से पूछताछ की गई जिसमें उसने भँवरराम पुत्र रामूराम जाट निवासी जुसरी हेमाराम पुत्र रूधाराम जाट निवासी जूसरी नौरताराम पुत्र उदाराम दत्तक पुत्र सूजाराम गुर्जर निवासी बांसवाड़ा के साथ मिलकर अफीम की खेती करना बताया गया।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!