
झुंझुनू. श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, रमाकांत जालान, प्रदीप जालान, नारायण प्रसाद जालान, सुभाष जालान, निर्मल मोदी, अजीत राणासरिया की उपस्थिति में संस्था की ओर से भामाशाह देवेंद्र मंगतुराम जालान का माल्यार्पण के साथ दुपट्टा ओढाकर अयोध्या श्री राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। विदित है कि देवेंद्र मंगतुराम जालान झुंझुनू सेठ मोतीलाल कॉलेज एवं आदर्श बाल निकेतन स्कूल के पूर्व छात्र हैं। झुंझुनू में वे अपने निजी मांगलिक कार्यक्रम में आए हुए थे तथा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्य करवाते रहे हैं।