
महाकुंभ के दौरान 45 दिनों में राममंदिर में आई 30 करोड़ की नकदी!
प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या, काशी में भी भीड़ उमड़ी।
संगम में डुबकी लगाने से पहले या तो बाद में लोगों ने काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन किए।
महाकुंभ अवधि में औसत रूप से रोजाना 4 से 5 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन को आए, सभी ने रामलला को दिल खोलकर चढ़ावा भी दिया।
मकर संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि तक लगभग 30 करोड़ की नकदी रामलला को अर्पित की गई, दानपात्र में विदेशी मुद्राएं भी मिलीं।*