
किशोर का अपहरण होने का संदेह
बांदा
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स के मुताबिक, दूसरे गांव की गोशाला में काम करता है। वहां परिवार के साथ रहता है। दो मार्च की दोपहर पत्नी को लेकर जरूरी काम से बांदा आ गया। जनपद महोबा के कबरई स्थित बंगालीपुरा निवासी रामदेव पुत्र बलराम कुशवाहा दो लोगों के साथ गोशाला पहुंचा। वहां 15 वर्षीय बेटी से बोला, तुम्हारी नानी ने बुलाया है। बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। गोशाला पहुंचने पर इसकी जानकारी हुई।
मवेशी हांकते समय ट्रेन से कटा युवक
बांदा। खेत में फसल की रखवाली करने गया युवक मवेशी हांकते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शहर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव निवासी 23 वर्षीय योगेश प्रताप पुत्र दिगबंर सिंह सोमवार रात खेत की रखवाली करने गया था।