A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

मंडल स्तर पर चयनित तीन युवा उद्यमियों को किया गया पुरस्कृत

बांदा। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से ऋण लेकर कम लागत में ज्यादा उत्पादन (उत्कृष्ट कार्य) के लिए मंडल स्तर पर चयनित तीन युवा उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही टूल किट वितरण योजना से 10 लाभार्थियों को मुफ्त पॉपकार्न मशीन दी ग

कटरा स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रतिनिधि रजत सेठ ने बतौर मुख्य अतिथि लाभार्थियों को पॉपकार्न मशीन व पुरस्कार सौंपे।

खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की वरिष्ठ प्रबंधक व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कौर ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंडल में विभाग से ऋण लेकर लघु उद्योग करने वाले और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों का चयन किया गया। उन्हें ग्रामोद्योगीय पुरस्कार दिया गया।

बांदा जनपद के अर्जुन को प्रथम प्रथम पुरस्कार मिला। उन्हें 15000 रुपये की का चेक दिया गया। दूसरा पुरस्कार महोबा के विनोद कुमार को मिला। उन्हें 12000 रुपये का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया गया। वहीं, चित्रकूट जनपद के युवा उद्यमी लक्ष्मीकांत पांडेय को तृतीय पुरस्कार मिला। उन्हें दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा टूल किट वितरण योजना दस युवा उद्यमियों को पॉपकार्न मशीन सौंपी गई और रोजगार कर इसे आगे बढ़ाने को प्रेरित किया गया।

मौके पर अंकित बासू, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य, सेवानिवृत्त प्रबंधक राम औतार, मनीषा देवी, चुनूबाद, संजीव कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, पंकज आदि उपस्थिति रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!