A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पंचनद संगम में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


जगम्मनपुर (जालौन) जेठ माह के गंगा दशहरा अवसर पर जनपद जालौन स्थित प्रसिद्ध पंचनद संगम के पवित्र जल में हजारों श्रद्धालुओं ने श्रृद्धा की डुबकी लगाकर स्नान किया।
जालौन जिला की सीमा में स्थित पांच नदियों का संगम स्थल पंचनद जनपद जालौन सहित आसपास के जिलों में निवास करने वाले लाखों लोगों की श्रद्धा व आस्था का केंद्र है। यहां कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान का पौराणिक व धार्मिक महत्व है इसके अतिरिक्त तमाम छोटे बड़े त्योहार पर भी लोग यहां स्नान करने के लिए आते रहते हैं । प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर भी यहां चार-पांच सैकड़ा या इससे भी कम संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते थे लेकिन इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में अकल्पनीय इजाफा हुआ और सुबह 3:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक लगभग 4-5 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया । पूर्व बर्षों में स्नान करने वालों की कम संख्या की जानकारी होने बावजूद क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह के निर्देशानुसार बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । स्नान करने वालों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए थाना प्रभारी रामपुरा इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह , एसएसआई सत्यपाल सिंह यादव, चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक अटल बिहारी ,उप निरीक्षक रमाशंकर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर मुस्तैदी से ड्यूटी कर सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम दिया। पंचनद स्नान घाट पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार भुवनेश कुमार ने पहुंचकर स्नान घाट की प्रबंधों को देखा । उप जिलाधिकारी ने लेखपाल शशांक सोनी आदि राजस्व कर्मियों को और बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!