A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

जालौन: जनपद में भीषण गर्मी में प्यासों के लिए राहत बना “शरबत सेवा अभियान

जालौन: जनपद में भीषण गर्मी में प्यासों के लिए राहत बना “शरबत सेवा अभियान”

रिपोर्ट-इमरान अली
स्थान-कोंच, जालौन

जालौन: भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से अधिवक्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर, उरई में आमजन को शरबत वितरण किया गया। यह पहल न केवल सामाजिक सरोकार का उदाहरण बनी, बल्कि मानवता के प्रति उत्तरदायित्व का भी प्रतीक रही। गर्मी से जूझ रहे आम नागरिकों के लिए यह कार्य राहत और सहयोग की भावना से प्रेरित रहा। शरबत सेवा अभियान में जिलाधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग कर आयोजकों का मनोबल बढ़ाया गया ।मौके पर उपस्थित विविध सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अधिवक्ताओं के समाज में सकारात्मक योगदान का संदेश दिया। इससे पूर्व भी जनपद में विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ।जिलाधिकारी ने कहा कि “गर्मी के इस दौर में आम जन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत कचहरी आने वाले फ़रियादियों की सुख सुविधा का ध्यान रखना चाहिए ।थोड़ी-सी भी सेवा किसी के लिए बहुत बड़ी राहत बन सकती है। सभी को ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए।”

Back to top button
error: Content is protected !!