A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

पलवल में हरियाणा के मुख्यमंत्री की धन्यवाद रैली

पलवल को विकास की ऐतिहासिक सौगात – मुख्यमंत्री Nayab Saini जी का हार्दिक आभार
आज पलवल में हरियाणा के कर्मठ और जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री CMO Haryana जी के नेतृत्व में आयोजित धन्यवाद रैली में पलवल के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक ऐतिहासिक घोषणाएं की गईं। पलवल की जनता माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई इन योजनाओं के लिए हृदय से धन्यवाद करती है।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री Ch. Krishan Pal Gurjar , हरियाणा सरकार में मंत्री श्री Vipul Goel जी, मंत्री श्री MLA Rajesh Nagar जी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य घोषणाएं और विकास कार्य:
• पलवल के लिए 40 करोड़ 39 लाख रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
• 2014 के बाद से अब तक 1270 करोड़ रुपये के विकास कार्य
• शहर में ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद योजना
• बढ़ौली को उप-तहसील बनाने का प्रस्ताव कमेटी के समक्ष
• 192 किलोमीटर की 75 सड़कों की मरम्मत एजेंसियों के माध्यम से
• 8 सड़कों की मरम्मत हेतु 37 करोड़ 97 लाख रुपये
• 26 सड़कों के लिए 40 करोड़ 18 लाख रुपये की घोषणा
• इंडोर स्टेडियम को साउंडप्रूफ करने के लिए 55 लाख रुपये
• जनौली डिस्ट्रीब्यूटरी के रेनोवेशन हेतु 50 लाख रुपये
• बीआर पुलों के निर्माण हेतु 13 करोड़ रुपये
• सेक्टर 21 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपये
• मुस्तफाबाद में 66 KV और पलवल में 220 KV सब स्टेशन
• दो नए स्कूल और एक नई अनाज मंडी (भूमि मिलने पर)
• वार्ड 1 से 10 की अधिकृत कॉलोनियों की गलियों का पक्कीकरण
• अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आधुनिक खेल परिसर निर्माण की घोषणा
• सामुदायिक भवनों के लिए 5 करोड़ रुपये
• ग्रामीण विकास हेतु अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये
यह सभी घोषणाएं मुख्यमंत्री जी के उस संकल्प को दर्शाती हैं जिसमें वे पलवल को एक विकसित और स्मार्ट क्षेत्र के रूप में देखना चाहते हैं।
हम माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी का, और हरियाणा सरकार के सभी सम्माननीय मंत्रियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!