पथरगामा की बेटियों का कमाल : ए.एन.जी. उच्च विद्यालय की दिव्यंका बनीं प्रखंड टॉपर, सोनल ने जिले में पाया दसवां स्थान, संघर्ष और मेहनत की मिसाल बनीं दोनों छात्राएं, स्कूल में जश्न का माहौल
झारखंड, गोड्डा।
सफल छात्रा को मिठाई खिलाते एंव अभिभावक के साथ छात्रा
पथरगामा प्रखंड अंतर्गत ए.एन.जी. उच्च विद्यालय की मेधावी छात्रा दिव्यंका कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं, इसी विद्यालय की एक और छात्रा सोनल कुमारी ने जिले भर में दसवां स्थान हासिल कर टॉप 10 में जगह बनाई है।
दिव्यंका की संघर्षभरी सफलता की कहानी
दिव्यंका, देवेंद्र ततवा (ग्राम – कोहवारा) की पुत्री हैं। उनके पिता एक साधारण दर्जी हैं, जो अपनी पांच बेटियों का पालन-पोषण मेहनत और ईमानदारी से करते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद दिव्यंका ने अपने मजबूत इरादों और अथक परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। वह आगे चलकर देश सेवा में योगदान देना चाहती हैं और इसके लिए निरंतर मेहनत करने को तत्पर हैं।
सोनल की सफलता भी बनी प्रेरणा
वहीं, सोनल कुमारी, जो घाट कुराबा निवासी सुबोध कुमार भगत की पुत्री हैं, ने जिले में दसवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उनके पिता घर पर ही एक छोटा किराना स्टोर चलाते हैं और कठिन परिस्थितियों में भी बेटी की शिक्षा को प्राथमिकता दी। सोनल ने बताया कि वह भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं, ताकि समाज में बदलाव ला सकें।
विद्यालय में खुशी का माहौल
छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि से ए.एन.जी. उच्च विद्यालय में जश्न का माहौल है। प्रधानाध्यापक श्री आशुतोष पांडे ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “हमारे विद्यालय के शिक्षकगण बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग करते हैं और एक रणनीति के तहत उन्हें पढ़ाया जाता है, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।”
श्री पांडे ने आगे बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। छात्र-छात्राओं को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया जाता है, जिससे आने वाले वर्षों में और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
इन बेटियों की सफलता यह संदेश देती है कि सीमित साधनों में भी यदि संकल्प और मेहनत हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।
ईरान ने बुधवार को दावा किया कि उसने इसराइल पर अपने सबसे घातक हथियार हाइपरसोनिक फ़तह मिसाइल से हमला किया है.
20/06/2025
*🔯इस देश में अंग्रेजी बोलने वालों को शर्म आएगी…ऐसा समाज बनेगा :- गृह मंत्री..!*
20/06/2025
*महिलांच्या आर्थिक सक्षमीकरणासाठी 9% व्याजदराने कर्ज*
20/06/2025
*नवी मुंबईत नागरी विकास, रोजगार, आणि पायाभूत सुविधांना बळ*
20/06/2025
*राज्यातील महत्त्वाच्या प्रकल्पांचे भूसंपादन ठरलेल्या वेळापत्रकानुसार पूर्ण करण्याचे निर्देश*
20/06/2025
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास- 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
20/06/2025
*’गलती हो गई, भारत विरोधियों को हम पनाह देते हैं’; पीएम मोदी के दौरे के अगले दिन ही कनाडा ने स्वीकार की सच्चाई*
20/06/2025
*श्री सत्यसांई बाबा के सौवी जन्म-जयंती पर देश भर में निकली भव्य शोभायात्रा* *संस्कार धानी नगरी में 21 जून को होगा भव्य एवं उत्सवी आगमन* *सत्यसांई अनुयायियों द्वारा की जा रही भव्य तैयारी*
20/06/2025
*🔯ईरान में बिखरे हुए परमाणु हथियार” — अमेरिका की विशेष सेनाएं पहले से तैयार..!*
20/06/2025
जोरदार टक्कर फोर व्हीलर ई रिक्शा में
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!