
झुंझुनू. झुंझुनू के ग्रीन अंब्रेला रेस्टोरेंट में नारी शक्ति “रंग बरसे होली के रंगों के संग ” कार्यक्रम का भव्य आयोजन श्रीमती पारुल शेखावत एवं विनोद शेखावत के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा रंगों के साथ रंग लगाकर होली का चंग बजाकर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पारुल शेखावत ने बताया कि नारी किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है एवं हर महिला को अपने अधिकार एवं विकास की लड़ाई लड़ना बहुत जरुरी है। वही बुराई के खिलाफ डटकर उसका सामने करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर तीन दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया इसी के साथ कार्यक्रम में आई सभी महिलाओ का पारुल शेखावत ने आभार जताया।