A2Z सभी खबर सभी जिले की

गणपति थाना पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश,30 मोटरसाइकिल जप्त

*आरोपीयो से पुछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा पंजाब राज्य, मध्य प्रदेश के जिला खंडवा, जिला खरगोन, जिला बुरहानपुर के गणपतिनाका, निम्बोला, खकनार, नेपानगर, से मोटर साईकल चुराकर मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य तथा अन्य क्षेत्रो मे मोटर साईकल बेचना बताया*

*गिरोह का मुख्य सरगना अयाज अली लालबाग बुरहानपुर का रहने वाला जो अपने साथीयो की मदद से गाडीया चुराकर बेचने का काम कर रहा था जिससे 12 गाडी तथा अन्य साथीयो से 18 गाडी कुल 30 गाडी सभी गाडी एच०एफ० डिलक्स की जप्त की गई है।*

जिला बुरहानपुर में वाहन चोरी की बढ़ती हुई घटनाओ को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं सीएसपी महोदय, गौरव पाटील के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेश महाले व्दारा टीम गठित की गई थी। चोरो को गिरफतार करने हेतु थाना क्षेत्र में सतत वाहन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान POS मशीन द्वारा मोटर साईकल क्रमांक MP68MC6506 का चालान बनाया गया उक्त मोटर साईकल के मालीक द्वारा अपनी मोटर साईकल पूर्व में चोरी हो जाना बताया जिसका चालानी मेसेज अपने मोबाईल में आने की सूचना दी जिसकी सूचना पर थाना गणपतिनाका पर अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजिवध्द कर थाना क्षेत्र मे हो रही मोटर साईकल चोरी के संबं में थाना गणपतिनाका के अपराध क्रमांक 38/2025, 39/2025, 40/2025 धारा 303(2) बीएनएस किये गये टीम के सतत प्रयास करते हुए तकनिकी व वैज्ञानिक तरीके से मोटर साईकल चोर ठरीकरण पिता बोंदर सिंह गुजर उम्र 30 साल निवासी विरमोड थाना सनावद जिला स्वस्मोन हाल विनोद ठाकुर का मकान छोटा बोरगांव बुरहानपुर को पकडा जिससे पूछताछ करते उसके द्वारा अपने साथी अयाज अली निवासी गांधी कालोनी लालबाग के साथ थाना गणपति नाका, थाना निम्बोला, थाना खकनार, थाना नेपानगर, जिला खरगोन, जिला खंडवा क्षेत्र से एचएफडीलक्स गाडी की मास्टर चाबी के द्वारा अपने ओर भी साथीयो की मदद से करीबन 30 वाहन हिसे कंपनी के एचएफडिलक्स व सुपर स्पलेंडर चुराना बताया जो (1) अयाज अली पिता अब्बास अली उम्र 42 साल निवासी गांधी कालोनी लालवाम बुरहानपुर के पास से 12 हिरों कंपनी की एच एफ) डिलक्स जप्त की गई तथा उसके साथी (2) हबीब पिता छबू तडवी पठान उम्र 25 साल निवासी पाडल्या तह । सवेर जिला जलगांव महाराष्ट्र से 06 गाडी, (3) रमजान पिता इस्‌माईल उम्र 30 साल निवासी बडली थाना निंबोला हाल छोटा बोरगांव बुरहानपुर से 03 गाडी (4) सलमान पिता इस्‌माईल तडवी पठान उम्र 22 साल निवासी बडली थाना निम्‌बोला बुरहानपुर से 03 गाडी (5) अफरोज पिता अययुव तडवी उम्र 20 साल निवासी बडली थाना निंबोला बुरहानपुर से 03 गाडी, (6) नवाज पिता अकिल तडवी पठान उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर । छोटा बोरगांव बुरहानपुर से 01 गाडी (7) हरीकरण पिता बोंदर सिंह गुजर उम्र 30 साल निवासी विस्मोड थाना सनावद जिला खरगोन हाल विनोद ठाकुर का मकान छोटा बोरगांव बुरहानपुर से 01 गाडी (8) राजकुमार पिता प्रतापसिंह ठाकुर उम्र 23 साल निवासी रईपुरा जाट मथुरा उ०प्र० हाल तोता मैना की दरगाह के पास आजाद नगर से 01 गाडी हिरों कंपनी की जप्त की गई। आरोपीगण बाजार क्षेत्र में खडी तथा ग्रामीण हाट बाजर में आते थे उस वक्त संगठित होकर रेकी कर अपने पास रखी मास्टर चाबी से मोटर साईकले चोरी करते थे। उक्त 08 आरोपीयो को आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर बुरहानपुर जिले में हुई अन्य मोटर साईकल चोरीयों के संबधं मे पूछताछ कर संभवतः और मोटर साईकल जप्त की जा सकती है |

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!