पीलीभीत। मौनी अमावस्या के पर्व पर शारदा घाट पर लगे मेले से लौट रहे युवक पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। उसकी साथी के शोर मचाने पर गुलदार जंगल के अंदर चला गया। घायल को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। ग्राम लाह के प्रधान रामऔतार ने बताया कि उनके गांव का ओमप्रकाश वर्मा (35) पुत्र हरीराम गांव के ही अपने साथी भोजी के साथ साइकिल से शारदा नदी के तट पर मौनी अमावस्या का मेला देखने गया था। वापस लौटते समय रात करीब 7 बजे भोजी लघु शंका के लिए रुका इस बीच साइकिल के पास ओमप्रकाश अपने साथी का इंतजार करने लगा तभी पच्छिम दिशा की ओर से आए गुलदार ने उसे पर अटैक कर दिया। भोजी ने शोर मचाया और डंडा दिखाया तो गुलदार जंगल के अंदर भाग गया। लहूलूहान ओमप्रकाश को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज पीलीभीत के लिए रेफर कर दिया गया। हमला टंडोला से आगे ग्राम लाह नहर के पास हुआ।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीडी मनीष सिंह ने बताया कि अभी-अभी सूचना मिली है। जानकारी की जा रही है।