सीधी । अपर कलेक्टर अंशुमन राज ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. शासन वित्त विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन म.प्र. भोपाल के पत्र दिनांक 14.12.2024 में दिए गये निर्देशानुसार समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी कार्यालय अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के आईएफएमआईएस में उनके स्वयं के लॉगिन से समग्र आईडी की प्रविष्टि आगामी दिनांक 28.02.2025 के पूर्व तक पूर्ण कर अद्यतन किया जाना है। प्रथम चरण में नियमित शासकीय सेवकों के लिये समग्र आईडी की प्रविष्टि की कार्यवाही किया जाना है। द्वितीय चरण में मानदेयी/संविदा/दैनिक वेतनभोगी शासकीय सेवकों को भी उपर्युक्त कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि समस्त शासकीय सेवकों का दायित्व होगा कि वह आईएफएमआईएस के अंतर्गत इम्प्लॉइ सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित करें। आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि करनें के लिए सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आईएफएमआईएस/आधार एवं समग्र में नाम की एकरूपता हो तथा समग्र आईडी से आधार एवं मोबाईल नं. लिंक हो। समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के विभागीय भविष्य निधि (डीपीएफ) का बैलेंस आईएफएमआईएस में अद्यतन किये जानें के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश एवं एसओपी जारी किया गया था किन्तु आज दिनांक तक 18 विभिन्न विभागों के कुल 128 डीपीएफ श्रेणी के कर्मचारियों के डीपीएफ बैलेंस अद्यतन नहीं हो सका है। एक्सेल शीट का अवलोकन कर डीडीओ से संबंधित लंबित कर्मचारियों की जानकारी तैयार कर कोषालय सीधी की ओर अविलम्ब वित्तीय वर्षवार उपलब्ध करावें। कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी में सर्वाधिक 35 एवं 07 तहसील कार्यालयों में 56 डीपीएफ श्रेणी के सेवकों के बैलेंस अद्यतन किये जानें के लिए शेष है।एनपीएस मिसिंग क्रेडिट्स से संबंधित लंबित व्हाउचर 27 डीडीओ के आर और डी में परीक्षण कर पूर्व में अवगत कराये गये प्रक्रिया अनुसार देयक सबमिट कर संबंधित कर्मचारी का प्रान खाते में राशि समायोजन करें। कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अविलम्ब पूर्ण करें । इसी प्रकार आईएफएमआईएस अंतर्गत ईएसएस प्रोफाइल में शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाइल पूर्ण करें जिसमें पेन नम्बर एवं परिवार के सभी सदस्यों का नाम, परिवार विवरण में एवं नॉमिनी डिटेल्स में नॉमिनी का विवरण अनिवार्य रूप से इंद्राज करें।फेल्ड ट्राजेक्शन असफल ई-भुगतान की सूची पूर्व में संबंधित समस्त डीडीओ को उपलब्ध करायी गई थी तथा स्पष्ट निर्देश दिये गये थे कि असफल भुगतान के चालानों का नियमानुसार परीक्षण कर रिफंड के देयक तैयार कर कोषालय की ओर अतिशीघ्र प्रस्तुत करें। किन्तु संबंधित डीडीओ द्वारा आज दिनांक तक उक्त कार्यवाही पूर्ण नहीं किया गया एवं न ही एसओपी अनुसार फेल्ड चालानों की राशियों को 0075-00-101 में अंतरित किया गया।उन्होंने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उल्लेखित कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए एवं जिला कोषालय सीधी से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर कार्य पूर्णता का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति उत्पन्न होनें पर संबंधित डीडीओ/कार्यालय प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
—————–
जवाहर नवोदय विद्यालय 9वीं एवं 11वीं प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को
सीधी । प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट ने जानकारी देकर बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट के कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट एवं सीधी में दिनांक 08.02.2025 को होगा। परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग का समय 10.30 बजे है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड एवं प्रिंट कर के परीक्षा में उपस्थित हों किसी तरह के सुधार हेतु दिनांक 03.02.2025 तक जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में सम्पर्क कर सकते हैं।उन्होने बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में 480 विद्यार्थी जो कि अनुक्रमांक 202422 से 202829 तक, सीधी क्रमांक 01 में 600 विद्यार्थी 202830 से 203429 तक एवं सीधी क्रमांक 02 में 396 विद्यार्थी 203430 से 203825 तक तथा कक्षा 11वीं की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में 154 विद्यार्थी 137554 से 137707 तक विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
—————–
श्रमोदय आवासीय विद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी
सीधी । श्रम पदाधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि प्रदेश के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 06वीं, 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों से दिनांक 10.01.2025 से 31.01.2025 तक ऑनलाईन पोर्टल ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा दिनांक 09.02.2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र म.प्र. राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड के पोर्टल ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
—————–
गेंहू उपार्जन के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, साइबर कैफे एवं लोकसेवा केन्द्रों पर भी पंजीयन की सुविधा रहेगी
संबंधित संस्था को किसान पंजीयन केन्द्र के रूप में कार्य करने पोर्टल पर करना होगा आवेदन
सीधी रबी विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन के संबंध में राज्य शासन द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। किसान पंजीयन की समयावधि 20 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक किया जाना है। एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) साइबर कैफे एवं लोकसेवा केन्द्रों और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन हेतु शुल्क राशि प्राप्त करने के संबंध में निर्देशानुसार प्रति पंजीयन हेतु 50 रूपये से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। इस प्रकार प्रति पंजीयन हेतु 50 रूपये से अधिक शुल्क नहीं लिया जायेगा।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस एवं समस्त जिला समन्वयक एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) साइबर कैफे एवं लोकसेवा केन्द्र संचालक को निर्देशित किया है कि आपके निर्देशन में संचालित उक्त केन्द्रों पर पंजीयन सुविधा एवं शुल्क राशि के संबंध में आवश्यक बैनर लगायें जायें। बैनर न्यूनतम 5गुणा3 साईज का हो तथा यह बैनर स्वयं प्रतिष्ठान द्वारा अपने व्यय पर लगाया जाए तथा डीएसओ लॉगइन हेतु आवेदन प्रेषण करने के पूर्व प्रत्येक एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) साइबर कैफे एवं लोकसेवा केन्द्र प्रबंधकों द्वारा एमपी ई उपार्जन पोर्टल पर पूर्ण रूप से सही स्पष्ट भरी जाए तथा संलग्न किये जा रहे शपथ पत्र कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा करने के निर्देश देवे। यह ध्यान देंगे कि किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड अनिवार्य रूप से रखा जाएगा इसलिए प्रत्येक किसान से आवश्यक दस्तावेज स्पष्ट प्राप्त करने के निर्देश अधीनस्थ एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) लोकसेवा केन्द्र साइबर कैफे के प्रबंधकों को देवे तथा साथ ही यह भी निर्देश देवे कि सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वनपट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगा तथा उक्त श्रेणी का पंजीयन साइबर कैफे पर बिलकुल भी न कराया जाये। उन्होने कृषकों के पंजीयन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त निर्देशों का पालन करते हुए संबंधित एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) साइबर कैफे एवं लोकसेवा केन्द्र संचालकों से अधिक से अधिक मात्रा में एवं न्यूनतम पंजीयन शुल्क के प्रस्ताव सहित पंजीयन केन्द्र स्थापना हेतु आवेदन प्राप्त कर स्थापित किए जाने हेतु अनुशंसा सहित केन्द्रों की सूची जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं जिससे आगामी कार्यवाही की जा सके।
** सहकारी समितियों में भी होगा पंजीयन **
तहसील कुसमी में सेवा सहकारी संस्था टमसार, आदिम जाति सेवा सहाकरी संस्था लुरघुटी, सेवा सहकारी संस्था भुईमाड, गोपद बनास अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था सीधी खुर्द, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारोकला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था चौफाल, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था चौफाल माटा, सेवा सहकारी संस्था सेमरिया, सेवा सहकारी संस्था अमरवाह एवं सेवा सहकारी संस्था गांधीग्राम, चुरहट अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था सांडा, सेवा सहकारी संस्था सांडा बडाटीकट, सेवा सहकारी संस्था बेल्दह एवं सेवा सहकारी संस्था बेल्दह चुरहट, बहरी अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था चंदवाही, सेवा सहकारी संस्था चंदवाही बघोर, सेवा सहकारी संस्था अमरपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारोकला सपही, सेवा सहकारी संस्था अमरपुर, सिहावल अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था बमुरी, सेवा सहकारी संस्था बमुरी बिठौली, सेवा सहकारी संस्था पतुलखी, एवं सेवा सहकारी संस्था अमिरती, रामपुर नैकिन अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था रामपुर नैकिन, सेवा सहकारी संस्था रामपुर नैकिन कुडिया, सेवा सहकारी संस्था कंधवार, सेवा सहकारी संस्था कंधवार बडखरा, सेवा सहकारी संस्था गुजरेड, सेवा सहकारी संस्था गुजरेड खड्डी, सेवा सहकारी संस्था अमरवाह धनहा तथा मझौली अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था ताला, सेवा सहकारी संस्था मझौली, सेवा सहकारी संस्था मडवास, सेवा सहकारी संस्था मड़वास गिजवार एवं सेवा सहकारी संस्था टिकरी में पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं।
—————–