वाहन चालकों की कमर तोड़ते शहर के स्पीड ब्रेकर !
जावरा 30 जनवरी
जावरा —नगर में जगह जगह बनें बेतरतीब गति अवरोधक वाहन चालकों की परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। इनसे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। कोई घटना नहीं हो, इस हेतु बनाए गए स्पीड ब्रेकर लोगों की मुसीबत बढ़ाने वाले साबित हुए। शहर के हर गली-मोहल्ले में बिना मापदंड के हद से ज्यादा संख्या में स्पीड ब्रेकर बने देखे जा सकते हैं। जिससे वाहन चालक थोड़ी-थोड़ी दूरी पर ब्रेक लगाने को मजबूर होते हैं। बहुत ही कम दूरी पर इनका निर्माण किया जाने से पीछे से आने वाले वाहन के आगे चल रहे वाहन से अक्सर टकरा जाने की आशंका बनी रहती है। पीछे चलने वाले चालक को पता ही नहीं होता कि आगे चल रहा चालक कब कहां वाहन को धीमा कर देगा। आलम यह है कि जिस व्यक्ति के घर पर निर्माण कार्य चल रहा होता है वह भी अपने घर के बाहर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवा लेता है। विडंबना यह है कि इन्हीं ब्रेकर से नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी तथा पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि दिन में कईं बार निकलते हैं। लेकिन इस समस्या से अनभिज्ञ बने रहते हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह जहां जरूरी हो उसी स्थान पर गति अवरोधक का निर्माण करें और अनावश्यक स्पीड ब्रेकर को तत्काल हटाकर वाहन चालकों को राहत प्रदान करें।