गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की सर्वश्रेष्ठ इकाई सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाधिपुरम बोरसिया गाज़ीपुर में आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी उत्सुकता के साथ मनाया गया तथा साथ ही नया सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती का भव्य श्रृंगार एवं हवन पूजन किया गया। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह व डॉक्टर प्रीति सिंह तथा सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व तिलक लगाकर विधि विधान से पूजा – अर्चना किया। तत्पश्चात सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज्ञान, कला और वाणी की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन में प्रकाश भरें और सबका बुद्धि, विवेक और सृजनशीलता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। बसंत पंचमी के पावन मुहूर्त में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर का नई इकाई सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली ढोटारी गाजीपुर का भब्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के मुख्य ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह, मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ आनंद सिंह, डॉक्टर सुमन सिंह, सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह, डॉक्टर प्रीति सिंह, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के रेजिडेंट डिरेक्टर अमित रघुवंशी ,डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज के निदेशक प्रमोद सिंह, प्राचार्य डॉ विजेंद्र सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, रमेश सिंह, नरेंद्र सिंह, चुनमुन राजभर, भगवान सिंह ,प्रशांत सिंह सोनू, पुजारी चाचा जी तथा स्थानीय प्रबुद्ध जनो की गरिमामय उपस्थिति रही। पूजा पाठ एवं हवन पूजन प्रकांड विद्वान पंडित लक्ष्मण चौबे तथा आचार्य रजनीश पांडे द्वारा कराया गया। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली ढोटारी गाज़ीपुर के भव्य उद्घाटन अवसर पर उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, शिवांगी सिंह,प्रकाश सिंह, अवनीश राय,श्रेया सिंह ,धीरेंद्र वर्मा ,नीतिश शर्मा , गुरु चरण चौधरी, निशा यादव,अभिषेक यादव, विशेश्वर तिवारी, भोली त्रिपाठी, सुनील सिंह, श्वेता पांडे , इंदु कला तिवारी , आशीष प्रजापति ,कुशल सिंह,अभिमन्यु यादव,ऋतंभरा श्रीवास्तव,सुष्मिता यादव ,प्रतिमा कुशवाहा , अनन्या चौरसिया, चंद्रजीत यादव,अमरलेश यादव, अंकित मिश्रा , अंकिता, निषाद ,जानकी गुप्ता ,नीतू विश्वकर्मा, अर्चना पांडे आदि शिक्षार्थी गण समझ में सम्मिलित हुए।