माता परमेश्वरी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
देवांगन युवा संगठन ने समाज के लोगों के द्वारा जन सहयोग से आयोजन किया
शक्ति समाचार-देवांगन समाज युवा संगठन शक्ति के द्वारा माता परमेश्वरी की शोभा यात्रा अखँरा भाठा से निकाली गई जिसमें माता परमेश्वरी की प्रतिमा स्थापित कर कर्मा डीजे बाजा में समाज के सभी वर्गों के लोग ने नाचते गाते माता परमेश्वरी की जयकारे लगाते हुए नगर भ्रमण करते हुए मां महामाया देवी मंदिर में विसर्जन करने पहुंचे सभी लोगो ने मां महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर माता परमेश्वरी से अपने घर परिवार के लोगों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते माता परमेश्वरी की प्रतिमा को विसर्जन किया गया और प्रसाद ग्रहण कर सभी अपने घरों के लिए प्रस्थान किये