रायबरेली – ऋतुओं के राजा बसंत ऋतु के आगमन पर रायबरेली के समस्त शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों, विभागो में बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चन कर हवन इत्यादि धार्मिक अनुष्ठानों को करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया। इसी क्रम में बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन लालगंज तहसील कार्यालय में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन में सभी अधिवक्ताओं ने मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए धूप-दीप करके मां सरस्वती से आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश त्रिवेदी, डॉ विनय भदौरिया, अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, महामंत्री राजबहादुर मौर्य, संतोष सिंह, पंकज कुमार, आदि उपस्थित रहे। डॉ विनय भदौरिया ने इस खास मौके पर अपनी काव्यात्मक प्रस्तुति देते हुए कविता का अमृतपान सभी श्रोताओं को कराया।
2,506 Less than a minute