मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है। समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। यही सच्ची सेवा है। यह बात समाजसेवी चरण दास चन्नी ने जरूरतमंद परिवारों को घरेलू राशन वितरित करने के दौरान कही। समाजसेवी चरण दास चन्नी के मार्गदर्शन से पुलिस चौकी के एएसआइ सुखदर्शन सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस युग में आमआदमी का जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो गया है। इनमें से कुछ परिवार ऐसे ही हैं जो अपना परिवार का पालन पोषण भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं तो उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को घरेलू राशन उपलब्ध करवाया है। एएसआइ सुखदर्शन सिंह ने समाजसेवी चरणदास चन्नी के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
2,546 Less than a minute