A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकानपुर

जौहर एसोसिएशन ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर, उमड़ी भीड़


कानपुर आज समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी की अगुवाई मे बेकनगंज स्थित दादा मियां चौराहे पर निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे हड्डी, जर्नल फिजिशियन, नाक कान गला, नेत्र, स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा 154 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं शुगर, ब्ल्डप्रेशर, हड्डी की जांच की गई।

इस मौके पर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित 22 मरीजों को भर्ती के लिए जवाहरलाल रोहतगी हास्पिटल सर्वोदयनगर भेजा गया जहां देर रात उनका निशुल्क आपरेशन होगा, संयोजक हयात ज़फ़र हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन,खाना,दवा, चश्मा भी मिलेगा, सह संयोजक वस्फी बाबा व जुम्मू खान ने बताया कि अगला कैम्प दिनांक 9 फरवरी 2025 को परमपुरवा जामा मस्जिद के पास लगेगा जिसका संयोजक हाफ़िज़ मोहम्मद आमिर अज़हरी होंगे।
आज के शिविर मे हयात ज़फ़र हाशमी, वस्फी बाबा, जुम्मू खान,मोहम्मद ईशान, शहनवाज़ अन्सारी, जावेद मोहम्मद खान,रईस अन्सारी राजू, इमरान शानू, फैसल हयात,आदिल कुरैशी,फरहान कुरैशी,हाजी नासिर बद्दू, मोहम्मद तौफीक, हाफ़िज़ आमिर अज़हरी,अली, अलीम खान, चांद मियां,मुस्तफा फारुकी आदि मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!