झांसी। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा बुन्देलखण्ड के लोकप्रिय शिक्षक विधायक प्रयागराज-झाँसी खण्ड शिक्षक क्षेत्र डाॅ0 बाबूलाल तिवारी के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रातः काल सुन्दरकाण्ड का पाठ आयोजित किया गया इसके उपरांत सम्मान समारोह का भव्य आयोजन प्रारम्भ हुआ आयोजन में भारी संख्या में भा.ज.पा. नेता/सदस्य के साथ शिक्षक एवं बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता एकत्रित हुये। इस भीड़ को देख लोगों का कहना था कि शीघ्र ही पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की स्थापना होगी, ऐसे शुभ संदेश विदित हो रहे हैं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती एवं वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के चित्रों के सम्मुख मा0 शिक्षक विधायक द्वारा माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित किया। डा0 बी0बी0त्रिपाठी, डाॅ0 हरपत सहाय कौशिक ने स्वस्ती वाचन किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के इं0 रितेश साहू, नाथूराम रायकवार, रामगोविन्द तिवारी, सिद्धार्थ दुबे, ग्यासीलाल, राहुल मोहित कनकने चिरगांव, रविन्द्र कुरैले, अरविन्द बादल, सिद्धार्थ उपाध्याय, प्रदुम्न दीक्षित, सनी तुलानी, कुनाल पचैरी, सिद्धार्थ नगरिया, अंचल अड़जरिया, इं0 अखिलेश त्रिपाठी, संतोष त्रिवेदी, वी0के0 मिश्रा एड0, डा0 वी0वी0 आर्या, वकील अहमद, अंशुमन दीक्षित आदि ने अतिथियों को स्वागत किया। सम्मान समारोह में भाग लेने आयी महिलाओं का स्वागत डा0 जिज्ञासा तिवारी, डा0 वंदना कुशवाहा, माला मेल्होत्रा आदि ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये हरगोविन्द कुशवाहा, अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने लम्बे सम्बोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड ऋषियों की तपस्वियों की कर्मभूमि है यहाँ महापुरूषो ने जन्म लिया और पूरे विश्व को सनातन धर्म दिया। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा जो लम्बे समय से पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए जो संर्घष कर रहा है उसके सुखद परिणाम शीघ्र दिखाई देंगे। मैं बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं का ह्दय से साधुवाद करता हूँ कि वे एक महत्वपूर्व मिशन के लिए संघर्षरत हैं।
2,502 1 minute read