युवती मायके में फंदे से झूल गई
बांदा। युवती ने मायका में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता का आरोप है कि दामाद बेटी मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहा था। केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे परेशान होकर खुदकुशी कर ली।
चित्रकूट के मैनहाई गांव निवासी 24 वर्षीय सोना देवी पत्नी राजाभइया दो साल से मायका बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव में रह रही थी। रविवार शाम बरामदे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता मूलचंद ने बताया कि सोना देवी की शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज की मांग करते थे। दो साल पहले ससुरालीजनों ने उसे मार-पीटकर घर से निकाल दिया था, तब से मायके में रह रही थी। ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुदकमा