सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । सनातन सद्भावना संगठन सागर द्वारा मकरोनिया चौराहा, भारत माता मूर्ति सेल्फी प्वाइंट के समीप आयोजित भारत माता की आरती के भव्य आयोजन में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया शामिल हुए। आयोजन में दीप प्रज्वलित कर बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने भारत मॉं की आरती उतारी। कार्यक्रम स्थल भारत माता की जयघोष से अनुगुंजित हो गया। सनातन सद्भावना संगठन के द्वारा सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री को प्रेषित किए जाने वाले आवेदन-पत्र पर हस्ताक्षर अभियान के रूप में बसंत पंचमी के पावन दिवस पर कार्यक्रम के माध्यम से शुभारंभ किया जा रहा है।कार्यक्रम में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने कहा कि भारत माता की आरती राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को निभाने और समाज में शांति, सद्भाव और विकास के लिए प्रेरित करती है। इसके माध्यम से व्यक्ति में मातृभूमि के प्रति सेवा और सम्मान की भावना प्रबल होती है। मकरोनिया चौराहा के समीप उक्त उद्गार भारत माता आरती अभियान कार्यक्रम में विधायक लारिया ने कहे। उन्होंने सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराते हुए आग्रह किया कि हम सभी लोग अधिकाधिक संख्या में गांव-नगर पहुंच कर जन जागरण अभियान में सम्मिलित होकर लोगों को राष्ट्र के प्रति एकजुट करें । भारत माता के प्रति जागरूक करें । इस भावना को जन अभियान का रूप दें।इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण
नपा मकरोनिया के अध्यक्ष, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला मोर्चा मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित हुऐ।