जसपुरा पैलानी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत साड़ी खादर खंड संख्या 77 /3 मैं संचालित खदान में हो रहा अवैध खदान को लेकर आधा सैकड़ा महिलाएं पहुंची जिला अधिकारी बांदा के पास
वहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है बंसल नाम के व्यक्ति के द्वारा उनकी भूमिधरी जमीन पर अवैध खनन करवा रहा है जब हम लोगों ने उनको रोकने की बात कही बंदूक के बल पर गाली गलौज करके वहां से भगा दिया
वहीं पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा मजदूर मजदूरी कर रहे थे जिनकी मजदूरी भी नहीं दी गई इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज जिला अधिकारी जे रीभा से न्याय की गुहार लगाइए एनजीटी की नियमों को ताक पर रखकर बालू कारोबारी लगातार केन के सीने को कर रहे हैं छल्ली प्रतिबंधित भारी भरकम मशीनों से रात के अंधेरा होते ही नदी के जलधारा को रोककर किया जा रहा है खनन देखने वाली बात यह होगी जिम्मेदार बालू कारोबारी पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं