गंगरार के तुंबड़िया के भूतपूर्व सरपंच लादू लाल पंवार एव धोली निवासी राम सिह की घटनास्थल पर दर्दनाक मोत ।मोटरसाइकिल से चित्तौड़ की और जा रहे थे दोनों ।आजोलिया का खेड़ा हाइवे रोड पर पीछे से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में आ जाने से मोटरसाइकल असंतुलित हो गई ।ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।लादू लाल पंवार वर्तमान में जीएसएस के अध्यक्ष हे। दोनों के शव 108 एव हाइवे एंबुलेंस की सहायता से गंगरार के सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया । शवों को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया ।इस दुर्घटना से गाँव मे शोक की लहर फेल गई ।गंगरार पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है ।
2,515 Less than a minute