A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

विशुनपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मारपीट एवं अपहरण जैसे गंभीर आपराधिक मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार 

कुशीनगर । थाना विशुनपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मारपीट एवं अपहरण जैसे गंभीर आपराधिक मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक महिला व दो पुरुष शामिल हैं, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस टीम ने कड़ी निगरानी और सतर्कता के साथ आरोपियों को विभिन्न स्थानों से दबोच लिया।

घटना का विवरण—प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना विशुनपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद उसका अपहरण कर लिया गया था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पीड़ित परिवार द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने तुरन्त मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह तमकुहीराज के पर्यवेक्षण में विशुनपुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों अभियुक्तों की घेराबंदी कर विभिन्न स्थानों से उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान पूनम गिरी पत्नी हेरन्द्र गिरी ग्राम भुवालपट्टी थाना विशुनपुरा सोनू गिरी पुत्र नगीना गिरी निवासी ग्राम परोरही रामपुर बरहन थाना वरवापट्टी वर्तमान पता भुवालपट्टी थाना विशुनपुरा अजय निषाद पुत्र गोपाल निषाद निवासी बैरा विन्द टोली थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारन बिहार गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल अनिल यादव सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह सब इंस्पेक्टर सौरभ गिरी हेड कांस्टेबल बैष्णो प्रताप सिंह़ हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह महिला कांस्टेबल संगम यादव सही और पुलिस बल रही।

वर्तमान स्थिति—पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस टीम इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि यदि कोई अन्य आरोपी शामिल हो तो उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।

पुलिस की सराहना —इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना विशुनपुरा पुलिस टीम को सराहा और उन्हें उचित सम्मान देने की घोषणा की।

Back to top button
error: Content is protected !!