अयोध्या
हैदरगंज बाजार से तारुन तक सिंगल लेने की सड़क है।और बावन मोड है पटरिया बुरी तरह कई स्थानों पर छतिग्रस्त होकर तालाब मे मिल गयी है।जो दुर्घटनाओं का दावत दे रही है। लोक निर्माण विभाग बास की बल्लिया लगाकर सड़कों पर सफेद पेंटिंग की लाइनिंग करके इतिश्री कर लिया। जिससे स्थानीय लोगों व यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है। आवागमन में भारी अवरोध उत्पन्न हो रहा है ।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के मुख्य बाजार से लेकर तारुन तक सड़क पर दर्जनों खतरनाक मोड है। जिस पर कोई संकेत बोर्ड नहीं है सड़क की पटेरिया चलने लायक नहीं है। कई जगह पूरी पटेरिया खत्म हो गई है। जो तालाब की शक्ल में तब्दील हो गई है। यही नहीं बची खुची सड़कों के किनारे जल निगम ने पाइपलाइन की खुदाई करके खत्म कर दी ।
जो हमेशा दुर्घटना का दावत दे रही है। इससे दर्जनों लोग चोटहिल और घायल हो चुके हैं दर्शनार्थियों के आगमन की जानकारी और दुर्घटनाओं को टालने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सिर्फ सड़क के किनारे तालाब के पास बल्ली राड लगाकर और सड़कों पर पेंटिंग करके अपना पल्ला झाड लिया है।
2,530 Less than a minute