
सिंगरौली से बड़ी खबर आपको बता दे की दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है तो सिंगरौली से बड़ी खबर।
सिंगरौली अंधविश्वास मे धारदार हथियार से अधेड़ का सिर किया धड़ से अलग, संदेही पुलिस हिरासत में,पूंछताछ जारी
सिंगरौली के चितरंगी थाना क्षेत्र के सूदा गांव की घटना बताई जा रही है
जिले के दूरस्थ थाना चितरंगी के सूदा गांव से नरबलि के नाम पर धारदार हथियार से अधेड़ का सिर धड़ से अलग कर मौत के घाट उतार देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
वहीं पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। मामला जादू टोना से जूड़ा हुआ बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सूदा के सड़क किनारे झाड़ियों के समीप कुछ लोग (झाड़ फूंक करने वाले-ओझा) जादू-टोना जगा रहे थे। इसी दौरान रामचन्द्र पनिका पिता हरखलाल पनिका उम्र 50 वर्ष निवासी सूदा अचानक मौके पर पहुंच गया।
तभी संदेही आरोपियों ने रामचंद्र का धारदार हथियार (बलुआ) से सिर को धड़ से अलग कर दिया ।
यह सनसनी खेज वारदात रविवार की दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन एवं टीआई शेषमणि पटेल दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपियो की तलास में जूट गए हैं।
सूत्र बता रहे की पुलिस ने कुछ संदेहियों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है।
उक्त मामले के संबंध में एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि सूदा गांव में सिर को धड़ से अलग करने का मामला संज्ञान में आया है।
प्रथमदृष्टया नरबलि से जुड़ा मामला दिख रहा है। संभवतः जादू-टोना करने वाले आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना स्थल पर शराब की बोतले भी मिली हैं। संदेहियों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही हैं।
सिंगरौली भुपेंद्र कुमार विश्वकर्मा