- सारनी में नये टी आई कि ज्वाइनिंग के बाद भी बेखोफ जारी है सारणी ओर बगडोना में सट्टा खूलेआम सट्टा कि जानकारी जनता को है मगर सारणी पुलिस को नज्ही है सुत्र बताते हे सारणी थाना में जब तक रत्नाकर हिंगवे सर पदस्त रहे तब तक सट्टा पुरी तरह बंद रहा उनके जाते ही सारणी ओर बगडोना में सट्टा फिर चालू हो गया सुत्र बताते हैं सारणी में आईना वहीं हे पर इस बार स्टोरी का चैहरा बदल दिया गया क्योंकि जो में स्टोरी हे वो एक पार्टी का छुटभैय्ए नेता हे ओर बदनामी के डर के कारण अपना कारोबार अपने खास सिपहसालार मित्र को दे दिया सारणी में खुलेआम सट्टा को लेकर जब हमने टी जयपाल इवनाती से बात कि तो उनका वही कहना था मुझे जानकारी नहीं आपके द्वारा जानकारी मिली अभी दिखाता हूं मगर उनका ये अभी कभी नहीं आता हैसुत्र बताते हे सारणी का मेन खवाड पहले रोड छाप था आज लाखों में खेल रहा है ओर बगबोना में सट्टा चलाने वाला एक किराना दुकान कि आड़ में सट्टा चला रहा आज करोड़पति हो गया ओर बगडोना में आलीशान मकान बना लिया है
2,505 Less than a minute