A2Z सभी खबर सभी जिले की

जवाई का अतिरिक्त पानी सिंचाई के लिए रोहट क्षेत्र के किसानों को मिले -जागरवाल*

 

*जवाई का अतिरिक्त पानी सिंचाई के लिए रोहट क्षेत्र के किसानों को मिले -जागरवाल*

*हेमावास बांध का पुनर्भरण हो*

भारतीय किसान यूनियन के पाली जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र एवम मेल भेज कर जवाई बांध पुर्नभरण की तर्ज पर हेमावास बांध को भी पुनर्भरण करने की योजना को इस बजट में स्वीकृति करने की मांग की।

किसान नेता मदनसिंह जागरवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र एवम मेल भेज कर यह बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार में जवाई के ऊपर बुझा एवम सक चामड़ियां बांध ( दो बांध) की स्वीकृति की गई थी

उन बांधो का निर्माण होने पर आगामी तीन वर्षो में पूरा पानी जवाई बांध में आयेगा ।

उस पानी का उपयोग सिंचाई के लिए सुमेरपुर का असिंचित क्षेत्र व पाली के हेमावास बांध को पुनर्भरण कर बांध का कमांड क्षेत्र बढ़ाया जाए ।

जिससे रोहट क्षेत्र के मुलियावास, खुंडावास, राउनगर सुकरलाई, जैतपुर, मालवा, चवड़ो की ढाणी, सेदरिया, धोलेरिया जागीर शासन, बीजा, मांडावास खुटानी, मुरड़िया,नेहड़ा, फेंकरिया, देवानंदी, लाम्बड़ा,पचपदरिया, गैलावास, वायद, सिराना ,आदि चोराई क्षेत्र के अनेक गांव ढाणियों के किसानों को सिंचाई का पानी मिले सके।

इस पानी के लिए वर्षों से राज्य की सरकारो से लगातार मांग की जा रही है।

लेकिन किसानो की कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।

भारतीय किसान यूनियन पाली द्वारा पिछले पांच वर्षों से लगातार किसानों के हित में मांग की जा रही है ।

जागरवाल ने पत्र में ये भी लिखा है की रोहट के चोराई क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों से यहां का किसान प्रदूषण से पीड़ित हैl

प्रदूषित पानी से किसानो की हजारों बीघा जमीन बंजर हो चुकी है ओर इस क्षेत्र में अनेक बीमारियां फैल चुकी है ।

रोहट क्षेत्र में जमीन का भूगर्भ खारा, सिंचाई के कोई साधन नहीं होने के कारण क्षेत्र का किसान बारिश की एक फसल पर निर्भर रहकर अपनी रोजी रोटी का जुगाड कर रहा है । जिसमें भी किसान अतिवृष्टि ओला, वृष्टि, पाला एवम सुखा झेल रहा है ।

साथ ही किसान केसीसी ( किसान क्रेडिट कार्ड ) का कर्ज नहीं चुका पा रहा है किसान की स्थिति दयनीय है। और किसान अपनी जमीनें नीलामी होने के किनारे पर खड़ा है ।

किसानी बचानी है तो इस रोहट क्षेत्र में किसानों को सिंचाई से जोड़ना होगा।

जागरवाल ने मुख्यमंत्री से पुर जोर मांग है कि किसानों की किसानी बचानी है तो जवाई बांध पुन भरण की तरह हेमावास पुनर्भरण की योजना पर बजट में स्वीकृति करवाकर किसानों को बर्बाद होने से बचाए।

*जागरवाल ने इस बाबत पाली विधायक भीमराज भाटी को भी यथास्थति से अवगत करवाया

Back to top button
error: Content is protected !!