परसुडीह के गैंताडीह ईलाके की रहनेवाली चंदू कुई (4) खेलने के दौरान 2 फरवरी से लापता हो गई थी. घटना के 4 दिनों बाद पुलिस ने शव को कीनूडीह गांव के एक कुंआ से बरामद किया है. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगाचं चदू कुई के लापता होने की सूचना परिवार के लोगों ने 3 फरवरी को थाने पर जाकर दी थी. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का एक मामला दर्ज किया था.लोगों का कहना है कीआखिर 4 साल की बच्ची खेलते समय कीनूडीह गांव कैसे पहुंच गई थी इसकी जांच की मांग परिवार के लोग कर रहे हैं. वहीं घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने किसी तरह की आशंका भी व्यक्त नहीं की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.