
३देवास। दीनदयाल रसोई के नाम पर गरीबों के लिए रसोई लीपा पोती का अड्डा बन गई है। कल की गुणवत्ता हीन सब्जी को अभी एक दिन नही हुआ और अगला मामला प्रतीक्षा सूची से बाहर आ गया।
उज्जैन रोड़ दीनदयाल रसोई से गरीबों को भूखा ही भगाया जा रहा था। कारण था आज मैडम शादी में गई थी इसलिए गरीबों को भूखे रहने का फरमान जारी किया गया था। मजदूर, गरीब भिखारियों को भूखे ही वापस लौटाया जाने की सूचना मिलने पर जब मामले में हस्तक्षेप किया, तो लीपा पोती का सिलसिला शुरू हुआ और ताबड़ तोड़ अन्य रसोई से 5 से 10 लोगों का खाना लाकर अपनी गलतियों को छिपा लिया गया। इस विषय में जब निगम आयुक्त को अवगत कराया गया तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया।
आखिर कब तक गरीबों के साथ अन्याय जारी रहेगा?
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.