A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

भारतवर्ष के कनौजिया सोनारों का जुटान, सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

जुगसलाई स्थित सेवा सदन में श्री राजस्थानी शिव मंदिर एवं माहेश्वरी धर्मशाला में 11 और 12 फरवरी को पूरे भारतवर्ष के कनौजिया सोनारों का ऐतिहासिक जुटान हुआ। इस सामूहिक विवाह समारोह में कनौजिया सोनार समुदाय के राष्ट्रीय प्रमुख अध्यक्ष रंजीत कुमार बर्मन, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय बर्मन और राष्ट्रीय महासचिव आनंद बर्मन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान रंजीत बर्मन ने बताया कि इस विशेष आयोजन में 11 फरवरी को मेहंदी रस्म और 12 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। समारोह का समापन शाम 5 बजे विदाई के साथ होगा। इस दौरान नव दंपतियों को घर बसाने के लिए आवश्यक सामग्री और उपहार प्रदान किए जाएंगे।

Oplus_132128

रंजीत बर्मन ने आगे कहा, “हमारा उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना है, जिनके विवाह योग्य सदस्य आर्थिक या अन्य कारणों से विवाह नहीं कर पा रहे हैं। हम इस आयोजन के माध्यम से उन्हें सहयोग प्रदान कर, उनका जीवन सुखमय बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”

इस अवसर पर विनोद चंद्र, किशोर कुमार वर्मा और अन्य समुदाय के सदस्य भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम कनौजिया सोनार समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो समाज में एकता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!