![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
खेत में लगे बिजली ट्रांसफार्मर का सामान चोरी.
टपूकड़ा. बीती रात शीथल ग्राम की मेहरचंद की ढाणी के एक किसान के खेत में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को खोल उसके अंदर का सामान चोरी कर ले गए व खाली बक्से को वहीं छोड़ गए.टपूकड़ा थाना अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि जयपुर डिस्कोम के कनिष्ठ अभियंता अनूप कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि अज्ञात चोरों ने एक ट्रांसफार्मर का अंदर का सामान चोरी कर लिया जिससे डिस्कोम को 68,779 का नुकसान हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच प्रारम्भ कर दीं.