![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इमरान जो बागपत से आकर पुराना बाजार हापुड़ में रह रहा था आरोपी के कब्जे से 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा मोबाइल फोन पर बात करते समय राहगीरों से उनके मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं कारित की जाती थी