![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0545-1.jpg)
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम मे गया जिले मे चल रही विकासात्मक योजनाओं के सम्बन्ध मे समीक्षात्मक समहरणालय सभागार गया मे समीक्षात्मकबैठक की l समीक्षात्मक बैठक मे गया के जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एस एम जिले मे विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी l समीक्षाबैठक मे मुख्यमंत्री के समझजनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रकी समस्या भी रखी l
समीक्षा. बैठक मे जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एस एम ने प्रतीक चिन्ह देकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया l
समीक्षा बैठक मे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, विधायक श्री मति ज्योति मांझी,, विधायक श्री मति मनोरमा देवी, विधायक विरेन्दर कुमार सिंह, विधायक डॉ अनिल कुमार, विधायक श्री मति दीपा कुमारी, विधान पार्षद अफाक अहमद खान, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विधान पार्षद जीवन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष श्री मति नयना कुमारी, जिला कार्यक्रम कार्याणवन समिति के उपा ध्याछ द्वारिका प्रसाद, उपा ध्याछ प्रेम कुमार, मुख्यसचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि बिभिन्न बिभागों के अपर मुख्य सचिव /प्रधान सचिव /सचिव /मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, मगध प्रछेत्र के पुलिस महा निरीछक छात्र नील सिंह, गया की जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एस एम, वरीय पुलिस अधीक्षक गया आनंद कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी गण उपस्थित थे l
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़