![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250213_223858.jpg)
राम मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सतेंद्र दास जी आज रामानंदी परंपरा के अनुसार सरयु जी में जल समाधि लेकर गोलोकवासी हो गए।उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास से लेकर हनुमानगढ़ी से लेकर रामजन्म भूमि होते हुए सरयू घट तक गई।जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनको जल समाधि दी गई।अंतिम यात्रा में साधु समाज व स्थानीय लोगों का ताता लगा रहा।संतों ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित भी किया।अंतिम संस्कार के समय पहुंचे महंत धर्म दास जी ने उन्हें अपना गुरु भाई बताया।और कहा कि उनकी कमी हमेश खेलेगी।