A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

जानलेवा गड्ढा बना नागरिकों के मुसीबत का सबब

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर
अकबरपुर शहर के ओवर ब्रिज के नीचे बीएसएनल ऑफिस के गेट के सामने लगभग आठ फीट का गहरा गड्ढा राहगीरों के लिए भारी पड़ सकता है। यह गड्ढा ऐसी जगह पर है जहां से सैकड़ो स्कूली बच्चे, वाहन प्रतिदिन आवागमन करते हैं।
रात होते ही यह गड्ढा राहगीरों के लिए और भी खतरनाक हो जाता है, राहगीरों को पता ही नहीं होता कि आगे खतरनाक गहरा गड्ढा है जिसमें एक व्यक्ति आसानी से समा सकता है। विगत कई दिनों से स्थानीय नागरिकों ने इस गड्ढे के आस – पास, ईंट पत्थर, घास फूस आदि रखकर राहगीरों को गड्ढे में गिरने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। गड्ढे के ऊपर बनाया गया चैंबर एक बार पहले रोडवेज के कारण टूटा था और पुनः बनने के बाद दोबारा रोडवेज के चालक के लापरवाही के कारण टूटा है, ऐसा वहां के नागरिकों ने बताया। यह गड्ढा किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देता दिखाई पड़ रहा है। देखना यह है कि नगर पालिका का ध्यान इस और कब जाता है।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!