A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

तहसीलदार थाना प्रभारी ने उत्कृष्ट विद्यालय में छात्रों से की चर्चा

  1. सागर ‌। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं, बारहवीं की आयोजित होने वाली परीक्षा की परिपेक्ष में कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर नायब तहसीलदार  रितु राय एवं गोपालगंज थाना प्रभारी  राजेंद्र सिंह कुशवाहा के द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से चर्चा की एवं परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए आवश्यक उपाय करने की निर्देश दिए।सुश्री रितु राय ने बताया कि कलेक्टर के  निर्देशानुसार शासकीय एक्सीलेंस स्कूल का बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी. 12 वीं के परीक्षा के संबंध में प्राचार्य, छात्र छात्राओं से बात की गई। परीक्षा व्यवस्था के संबंध जैसे पेय जल, प्रकाश, शौचालय, साफ सफाई के संबंध में विद्यालय का निरीक्षण किया गया।थाना प्रभारी गोपालगंज  राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं जिसके तहत पूरी परीक्षा के दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा। इस अवसर पर प्राचार्य  सुधीर तिवारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!