जैसलमेरराजस्थान

जिला कलेक्टर ने किया जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण

कलेक्टर प्रताप सिंह ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जवाहर अस्पताल का निरीक्षण किया उन्होंने इस दौरान अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने किया जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण

कोजराज परिहार की रिपोर्ट

जैसलमेर ,6 फरवरी जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जवाहर अस्पताल का निरीक्षण किया उन्होंने इस दौरान अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए।

  उन्होंने निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने,मरीजों को निःशुल्क जांच से लाभान्वित करने,साफ सफाई बेहतरीन रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर सिंह ने प्रशासनिक ब्लॉक, एमसीएच का निरीक्षण किया साथ ही लेबोरेटरी की व्यवस्थाएं भी देखी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अधिक से अधिक जांच करवा के मरीजों को लाभान्वित किया जाए साथ ही लेबोरेटरी का समय भी दो घंटे बढ़ाया जाए जिससे कि मरीजों को लेबोरेटरी जांच का अधिक वक्त मिल सके। उन्होंने अस्पताल परिसर में विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थाओं के तहत अधिक से अधिक सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम,मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई,उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह,नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल बुनकर एवं पीएमओ रविन्द्र सांखला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!