A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

नए एडवोकेट एक्ट के विरोध में सांकेतिक हड़ताल आज

जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में लिया निर्णय

नये एडवोकेट एक्ट के विरोध में सांकेतिक हड़ताल आज

फोटो – बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के लोग

झारखंड/गोड्डा : नये एडवोकेट एक्ट संशोधन बिल में व्याप्त खामियों के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ की ओर से सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे। नये अधिवक्ता बिल को लेकर अधिवक्ता संघ की बैठक गुरुवार को संघ के लाइब्रेरी हाल में हुई। इसमें सर्वसम्मति से बिल का विरोध करते हुए एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने व न्यायिक कार्यों से अलग रहने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा ने बताया कि यह बिल अधिवक्ता एवं न्याय के हित के विपरित है। इसलिए इस बिल को लेकर पूरे देश के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। यह सांकेतिक हड़ताल है। अगर सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाती है तो अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जाएगा। इस अवसर पर महासचिव योगेश चंद्र झा, बार काउंसिल सदस्य धर्मेन्द्र नारायण, क्रांतिधर सहाय, सीताराम भगत, सर्वजीत झा, गौरी प्रिया, प्रमोद पंडित, अंबोद कुमार ठाकुर, श्यामल ठाकुर, दिलीप तिवारी, अफसर हसनैन, संजय कुमार, सुबोध पंजियारा आदि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!