सहायक विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेः- सौम्या गुरूरानी बीडीओ, कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था मुख्य भवन में ही करायेः-मुख्य विकास अधिकारी 06. आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय साण्डी एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, साण्डी का निरीक्षण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया। ब्लाक परिसर के निरीक्षण में नव निर्मित सभागार जो अभी अपूर्ण सा प्रतीत हो रहा था, में कुर्सियों की व्यवस्था के साथ ही मुख्य द्वार में घुसने हेतु बनाया गये रैम्प को ठीक कराकर, सीढ़ियां बनाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये तथा सहायक विकास अधिकारी कक्ष में अभिलेखों का रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर सहायक विकास अधिकारी रामेश्वर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये और परिसर में अवस्थित जर्जर भवनों के मूल्यांकन कराकर उन्हे निष्प्रयोज्य घोषित कराने के साथ ही ब्लाक परिसर में बी0एस0एन0एल0 के टूट टाबर की सामग्री देखकर खण्ड विकास अधिकारी को विभाग को वापस करने अथवा व्यवस्थित रखवाने के निर्देश दिये गये। परिसर में सामुदायिक शौचालय का रख-रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। प्रेरणा कैन्टीन का संचालन सुव्यवस्थित न पाये जाने पर सहायक विकास अधिकारी, आई0एस0बी0 राजीव दीक्षित एवं बी0एम0एम0 यशपाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा सुव्यवस्थित कैन्टीन संचालन तक माह फरवरी का वेतन एवं मानदेय बाधित करने के निर्देश दिये गये। प्रशासनिक भवन के अन्दर पर्याप्त स्थान के उपलब्धता होते हुए भी कार्यालय कर्मचारियों एवं फील्ड स्टाफ की बैठने की व्यवस्था आवासीय भवनों एवं प्रशासनिक भवन के बाहर पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था मुख्य भवन में ही कराये जाने के निर्देश दिये गये। कम्प्यूटर आपरेटर,आवास योजना के कक्ष का निरीक्षण किया गया,जिसकी दीवालों में सीलन लगी थी तथा छत का प्लास्टर उखड़ा हुआ था तथा आलमारी टूटी एवं अव्यवस्थित ढंग से रखी हुई थी। पूछे जाने पर ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त आलमारी में क्षेत्र पंचायत के अभिलेख रखे हुए हैं तथा जिस कर्मचारी के चाबी है,उसका स्थानान्तरण दूसरे विकास खण्ड में हो गया है। निरीक्षण की पूर्व सूचना के बाद भी कार्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा श्री उदयबीर दुबे,खण्ड विकास अधिकारी साण्डी को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा उपर्युक्त व्यवस्था ठीक होने तक माह फरवरी, 2025 का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये। लेखाकार पटल पर ब्याज का पैसा एक साल से संबंधित हेड में जमा न करने एवं अभिलेखों का रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर लेखाकार सुनील यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही ब्याज का पैसा संबंधित हेड में जमा कराने एवं अभिलेख सुव्यवस्थित कराने कराने तक माह फरवरी,2025 का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित कर दिया गया। इसके साथ ही वर्कवाइज पत्रावलियों का सुव्यवस्थित रख-रखाव व परिचालन न पाये जाने पर सारी पत्रावलियों की जॉच किए जाने के निर्देश दिये गये। मनरेगा पत्रावलियों का निरीक्षण किया तथा पत्रावलियों में निर्देशों के बाद भी चेक लिस्ट न लगाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ए0पी0ओ0 मनरेगा सुरेन्द्र यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं माह फरवरी,25 का मानदेय बाधित करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय अनिल कुमार राजपूत, ब्लाक प्रमुख साण्डी एवं श्री उदयबीर दुबे, खण्ड विकास अधिकारी, साण्डी, ए0पी0ओ0 सुरेन्द्र यादव के साथ ही ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। —————————-
सड़क हादसे में एक छात्रा का हुआ दर्दनाक मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
21/02/2025
यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी
21/02/2025
केवल जनपद प्रयागराज की 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा 9मार्च को कराई जाएगी शेष विषयों की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होंगी।
21/02/2025
विदेश से MBBS करने के लिए भी नीट पास करना अनिवार्य, MCI के नियम पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर।
21/02/2025
जन आस्था को पूरा सम्मान, अराजकता स्वीकार नहीं: मुख्यमंत्री।
21/02/2025
मंत्री गुलाब देवी ने बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी व्यवस्था।
21/02/2025
दो आंगनबाड़ी सहायिका और एक कार्यकर्ता को लापरवाही के चलते बाल विकास परियोजना अधिकारी नलाछा ने तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति के जारी किया आदेश
21/02/2025
ग्राम सिवनी टोला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा
21/02/2025
बार्शी पोलीस ठाण्यातील सीसीटीव्ही फुटेजमधून पोलिसी अत्याचार उघड – एपीआय ज्ञानेश्वर उदार आणि एपीआय दिलीप ढेरे यांनी विनोद जाधव यांना मारहाण केल्याचे स्पष्ट
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!