A2Z सभी खबर सभी जिले की

आज से केन्द्रों पर भेजा जाएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और प्रश्नपत्रों को पुलिस सुरक्षा में भेजा जाएगा। 

आज से केन्द्रों पर भेजा जाएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र

 

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और प्रश्नपत्रों को पुलिस सुरक्षा में भेजा जाएगा। 

 

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से प्रारम्भ होकर 12 मार्च 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। राजकीय इण्टर कॉलेज स्थापित स्ट्रॉग रूम से प्रश्नपत्रों के शील्ड कार्टून बाक्सों एवं बण्डल स्लिप को परीक्षा केन्द्रों पर भेजा जाएगा। पुलिस अभिरक्षा में स्ट्रांग रूम में 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में प्रश्नपत्र रखवाया जाएगा। परीक्षा प्रभारी जितेन्द्र दूबे ने बताया कि शुक्रवार को कादीपुर व बल्दीराय तहसील के परीक्षा केन्द्रों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। इसके अलावा 22 फरवरी को तहसील सदर व लम्भुआ और जयसिंहपुर तहसील के परीक्षा केन्द्रों को प्रश्न-पत्र भेजे जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने समस्त केन्द्रव्यस्थापकों,समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेटों और समस्त वाह्य केन्द्रव्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि सभी प्रश्नपत्रों के शील्ड कार्टून बाक्सों एवं बण्डल स्लिप परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाने से पहले समस्त भौतिक अवस्थापना सम्बन्धी सुविधाएं केन्द्र पर पूर्ण कर लें तथा अपने केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक से समन्वय स्थापित करते हुए प्रश्न-पत्रों के शील्ड कार्टून बाक्स प्राप्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में स्ट्रांग रूम में 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखवाना सुनिश्चित करें। जिससे यूपी बोर्ड परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।

Back to top button
error: Content is protected !!