A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउत्तराखंडओढीशागढ़वागुजरातगुमलाछत्तीसगढ़जमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरायपुररायबरेलीसरायकेला

गोड्डा के महागामा में भवन बन कर तैयार, आमजनों को होगी सुविधा

अब केवल उद्धघाटन का है इंतजार

महागामा रेफरल अस्पताल में आदिवासी महिला को प्रसव के बाद जमीन पर लेटना मजबूरी

फोटो – प्रसव कराने के बाद जमीन पर लेटी आदिवासी महिला

∆ 50 बेड का अस्पताल बनकर तैयार उद्घाटन का हो रहा है इंतजार

गोड्डा : जिले के महागामा प्रखंड के रेफरल अस्पताल में प्रसव के बाद एक प्रस्तुता महिला को अस्पताल में बेड नहीं मिलने से महिला को जमीन पर लेटा दिया गया। प्रसव के बाद महिला को जमीन पर लेटने के बाद स्वास्थ्य महकामे में कई सवाल खड़े कर रहे हैं। तेलगामा गांव की रहने वाली एक आदिवासी महिला अपना प्रसव कराने के लिए महागामा रेफर अस्पताल पहुंची थी। जब महिला को प्रसव करा दिया गया तो महिला को इस ठंड में जमीन पर लेटने के लिए जगह दिया गया। अब इस अस्पताल को उद्घाटन करने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, स्थानीय विधायक सह मंत्री दीपिका पांडे सिंह का इंतजार करना पड़ रहा है।
महागामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल परिसर में 24 करोड़ की लागत से 50 बेड के अस्पताल भवन के साथ जननी आश्रय केंद्र का निर्माण कराया गया है। महागामा अनुमंडल में 50 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल तैयार हो चुका है। यह अस्पताल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा – निर्देश पर बनाया गया है। जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन मरीजों को अपना इलाज पुराने जर्जर और सुविधाहीन अस्पताल के भवन में करवाना पड़ रहा है।

सिविल सर्जन ने मीडिया को दी जानकारी

जिले के सिविल सर्जन अनंत कुमार झा ने बताया  कि डीएमएफटी मद से बने इस अस्पताल को हर सुविधा से लैश किया गया है। अस्पताल भवन बनकर तैयार है। बस उपायुक्त की अनुमति, स्वास्थ्य मंत्री और साथ में स्थानीय विधायक सह मंत्री के सामंजस्य बैठक कर जल्द उद्घाटन होते ही लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!