A2Z सभी खबर सभी जिले कीमहाराष्ट्र

*नागपूर:सावनेर -कळमेश्वर तहसील होगा कॅन्सर मुक्त -विधायक डॉ. आशिष देशमुख*


*प्रतिनिधि: सूर्यकांत तळखंडे*

सावनेर,तारीख 20/22025 विधायक डॉ. आशिष देशमुख कि पहल पर सावनेर और कळमेश्वर तहसील को कॅन्सर मुक्त बनाने का महत्वकांक्षी संकल्प लिया गया है।17 फरवरी से 11 अप्रैल तक पूरे तहसील में व्यापक पैमाने पर कैंसर जागरूकता और निदान अभियान चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है , कैंसर के बारेमें जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इसकी रोकथाम के बारे में शिक्षित करना। कैंसर शीघ्र पहचान और उपचार के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना यह अभियान सरकारी मेडिकल कॉलेज, नागपूर, सरकारी डेन्टल कॉलेज नागपूर, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ज़िल्हापरिषद स्वास्थ्य विभाग, सावनेर और कलमेश्वर नगर परिषद रंजीत डेन्टल कॉलेज और लता मंगेशकर अस्पताल के सहयोग से लागू किया जाएगा। यह अभियान सोमवार 17/02/2025 को बड़े उत्साह के साथ शुरू किया गया है। ईस अभियान के तहत सावनेर और कलमेश्वर तहसील में लगभग एक से डेढ़ लाख घरों और 5 लाख नागरिकों तक पहुंचने का लक्ष्य है। इसके लिए 300 आशा कार्यकर्ता, नर्स और आंगनबाड़ी कर्मचारी घरेलू सर्वेक्षण करेंगे। संदिग्ध रोगियों का पंजीकरण करेंगे यदि किसी गृह दौरे के दौरान कैंसर जैसे लक्षण दिखाई देते है उन्हें एक विशेष कैंसर निदान एवं उपचार शिविर में भेजा जाएगा। इस अभियान में 17 से 19 वर्ष की लड़कियों के लिए कैंसर रोकथाम एच पी वी वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। यह टीका सर्वाइकल कैंसर रोकने में मदद करेगा, महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद मरीजों को आगे के इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नागपूर डेंटल कॉलेज, रंजीत देशमुख डेंटल कॉलेज और लता मंगेशकर अस्पताल,डिगडोह भेजा जाएगा।
*इन 2 महीने के दौरान 3 मार्च को ग्रामीण अस्पताल सावनेर 7 मार्च बड़ेगांव प्राथमिक केंद्र 10 मार्च को धापेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 17 मार्च को खापा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 21मार्च तिष्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,11 अप्रैल को चिचोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, में ओर भर्ती की जायेगी। 19अप्रैल 11कैंसर निदान एवं उपचार शिविर आयोजित किये गये है।*
इस अभियान के शुभारंभ पर बीजेपी डॉ.विधायक आशीष देशमुख, डॉक्टर आयुश्री देशमुख, डॉक्टर राजू पोद्दार, डॉक्टर दिपाली कुलकर्णी, डॉक्टर शमीन शेख, डॉक्टर मर्फी गजभिये, डॉक्टर सजल मित्रा, डॉक्टर अभय दातरकर, डॉक्टर अभय कोलटे, डॉक्टर विनय हजारे, डॉक्टर अनिरुद्ध देवके एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!