A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़राजनीति और प्रशासन

गौरेला जनपद पंचायत चुनाव में महिलाओं कब्जा

छत्तीसगढ-: छत्तीसगढ मे नगरीय निकाय एंव ग्राम पंचायत चुनाव चुनाव संपन्न हो चुके है। इनके परिणाम भी घोषित किए जा चुके है। गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के गौरेला जनपद पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे महिलाओं ने मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है। रिटर्निग ऑफिसर शेष नारायण जायसवाल जी के द्वारा जारी किए गए चुनाव परिणामों के अनुसार कुल 51 ग्राम पंचायतों मे से 31 पंचायतों मे इस बार महिला प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज करवाई है। इनमे धनौली ग्राम पंचायत से पूजा कोल, गांगपुर पंचायत से राधाबाई कोरचे, झगराखांड़ ग्राम पंचायत से सावित्री मरावी, तेंदूमुड़ा ग्राम पंचायत से तोषमति खुसरो जी , बगरा से रामेश्वरी पैकरा, कोटमी खुरद से सुमित्रा वाकरे हरी से शयामवती मसराम जैसी महिला नेतृत्वकर्ता शामिल हैं। यह चुनाव परिणाम स्थानीय स्तर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम दर्शाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!